
पाकुड़
पाकुड़ प्रखंड के अंतर्गत झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री कोलाजोड़ा व प्रखंड सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में बेधड़क हो रही है।प्रखंड के सभी गांव में अब तक लॉटरी टिकट बेचने वालों का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है।इसके पूर्व भी खबरों का प्रकाशन किया गया था, बावजूद इसके इक्के दुक्के कार्यवाही के बाद फिर से धंधा फलने फूलने लगता है।बताया जा रहा है रोजाना लाखों रुपए से अधिक लॉटरी का धंधा चल रहा है। इस धंधे में बड़े-बड़े लोग शामिल हैं,जो बाजार में थोक में लॉटरी की बिक्री पाकुड़ प्रखंड के कई इलाकों में कर रहे हैं।थोक विक्रेता से खुदरा विक्रेता लॉटरी खरीद कर लोगों को अधिक पैसा की लालच देकर लॉटरी की बिक्री करते हैं।गरीब और मजदूर तबके के लोग दिनभर मजदूरी करके अपनी कमाई से लॉटरी की टिकट खरीदते हैं। जिससे कई परिवार आर्थिक परेशानी झेलने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण पाकुड़ प्रखंड के कई इलाकों में अवैध लॉटरी विक्रेता लॉटरी की कमाई से मालामाल हो रहे हैं।लॉटरी के खिलाफ वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कुछ दिन पहले छापेमारी अभियान चलाया गया था लेकिन यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।प्रशासन के ख़ौफ़ मे कमी के कारण लॉटरी एजेंट आराम से टिकट की बिक्री मे लिप्त हैं।हर घर में खुदरा विक्रेताओं द्वारा पहुंचाए जाते हैं।लॉटरी टिकट, लॉटरी टिकट का कारोबार इस कदर फैल हुआ है कि सुबह होते ही दलाल लॉटरी टिकट लेकर घर घर जाकर घर के लोगों को टिकट देते हैं।लॉटरी टिकट के इस अवैध कारोबार को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।प्रशासन की नाक के नीचे अवैध लॉटरी का धंधा फल फूल रहा है।
go to website https://bounyayin.com/2024/06/14/unduh-slot-apk-pragmatic-mod-injector-terbaru-untuk-pengalaman-bermain-maksimal-open-slot-apk-pragmatic-mod-injector-download/
Exponent Finance is redefining DeFi lending by providing secure, transparent, and high-yield investment solutions. Through smart contract-powered lending pools, Exponent Finance DeFi platform allows users to borrow and lend crypto assets with optimal efficiency and minimal risk. Whether you’re looking to earn passive income through staking or access instant liquidity, Exponent Finance offers a decentralized, non-custodial, and user-friendly solution to meet all your financial goals in the crypto ecosystem. https://exponent.ink