
पाकुड़
निर्मल कुमार साह की विशेष रिपोर्ट,
शनिवार को आत्मा के द्वारा मशरूम उत्पादन विषय पर ग्रामीण युवाओं के लिए छः दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का शुरूआत आशा कार्यालय हिरणपुर में किया गया।जिसमें ग्रामीण युवाओं को मशरूम की खेती के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में व्यावसायिक खेती के लिए मशरूम की विभिन्न प्रजातियां दूधिया मशरूम, बटन मशरूम, ओयशटर मशरूम की खेती की विधि, मशरूम के महत्व आदि के बारे में बताया गया।इस कार्यक्रम में अरविंद कुमार राय, उप परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि सफेद बटन मशरूम की खेती के लिए तकनीकी कौशल की आवश्यकता है। सफेद बटन मशरूम की मौसमी खेती करने के लिए अक्टूबर से मार्च तक का समय उपयुक्त माना जाता है। इस दौरान मशरूम की दो फसलें ली जा सकती है। बटन मशरूम की खेती के लिए अनुकूल तापमान 15 से 22 डिग्री सेंटीग्रेड होना चाहिए।इस प्रशिक्षण में सहायक तकनीकी प्रबंधक मोहम्मद जुनेद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्या माल्तो, आशा के टीम लीडर बप्पा एवं प्रशिक्षणार्थी किसान समेत अन्य उपस्थित थे।