
पाकुड़िया/पाकुड़
प्रखंड के लागडुम पंचायत अंतर्गत ग्राम मड़गॉव के प्र०वि०प्रगंण में शनिवार को ग्राम प्रधान सिलवंती मुर्मू के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें गॉव के महिला पुरुष सभी लोग उपस्थित हुए ।उपस्थित लोगों को मुखिया विमला बास्की तथा उनके पति शिवलाल टुडू द्वारा उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश अनुसार 2 अक्टूबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक सभी ग्राम पंचायत में सबकी योजना सबका विकास 2024 -25 अभियान का संचालन किया जाने का निर्देश प्राप्त है। ज्ञापक 20 वीं के द्वारा थीम चयन हेतु विशेष ग्राम सभा पंचायत सहजकर्ता दल का गठन /महिला सभा/ बाल सभा का आयोजन कर लिया गया है।वार्ड सदस्य बाहामुनी टुडू ने बताया कि मुखिया द्वारा ग्राम सभा की सुचना ग्राम सभा दिन ही अचानक समय 1:30 में जानकारी मिली है जहां जरूरी काम में घर से बाहर में थे । एक दिन पहले चिट्ठी यह खबर मिलते तो सही समय में पहुंच जाती और लोगों का उपस्थिति भी बढ़ जाती हमें बहुत मुश्किल से इस ग्राम सभा में शामिल हो पाई हुँ मुखिया से निवेदन है कि ऐसा ग्राम सभा होने के दिन से पहले ही सभी वार्ड सदस्यों को चिट्ठी देना चाहिए ऐसा अचानक खबर ना करें ।
ऐसा होने से मुखिया की मनमानीय तारिका है।ऐसे में जरूरत लोगों को सरकारी लाभ से वंचित हो जाते हैं वही ग्रामीणों को जरूरत सरकारी कल्याणकारी योजना लाभ लेने के लिए नाम लिखे गए जिसमे कैसे हॉसदा के घर के पास चापाकल निर्माण ,दौ बाटिया डुगरी टोला पुराना चापाकल में सौलर आधारित जल मीनार निर्माण ,लातार टोला पुराना चपाकल में सोलर आधारित जल मीनार ,सिंचाई खूब निर्माण, मैनाजर देहरी के जमीन में तालाब निर्माण ,बॉयलर सेड ,पुल्टी सेड , बाहा मरांडी के जमीन में सूअर सेड,रसिक मरांडी के जमीन में बकरी सेड, बाहामुनी टुडू लातार टोला बोयलार सेड, जोसेफ मरांडी गाय सेड, जोसेफ हेम्ब्रम सिचाई कुप निर्माण,हेलेन बास्की सिचाई कुप निर्माण ,जोहन किस्कु गाय सेड,सोनाराम मरांडी के घर से सतन मुर्मू के घर तक पीसीसी निर्माण, सिलवांती मुर्मू के जमीन में पुलटी सेड , बाबुतन सोरेन के जमीन में गाय सेड , सोनमोनी मुर्मूके जमीन मेंगाय सेड ,हेतु आबुवाक आवास दीदी बड़ी एवं अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्राम सभा पंजी में अपना नाम लिखाया गया।
मुखिया ने बताया कि 25 जनवरी को पंचायत भवन में रोजगर दिवस के दिन बैठक कराया जाना हैं ।सभा को समाप्ति के लिए ग्राम प्रधान सिलवंती मुर्मू द्वारा सभा को समाप्ति किया गया जिसमें उपस्थित लोगों को शांति पूर्वक से सभा को समाप्ति की गई ।