
बरहरवा/साहेबगंज:- बरहरवा प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत पथरिया पंचायत के जामबाद ग्राम में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामबाद की ओर से वनभोज का आयोजन किया गया।वनभोज का आयोजन स्कूल प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पूरे अनुशासनात्मक ढंग से आयोजित किया गया। इन दिनों सर्दियों की गुनगुनी धुप और शांत परिसर प्रकृति के अनुपम सौंदर्य को संजोए हुए जैसे इन नन्हे मुन्नों की किलकारियों से अभिभूत हो उठता है।विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया कि पढ़ाई के साथ बच्चों को भ्रमण कराने से उनमें खुशियों का संचार होता है और मानसिक तंदुरुस्ती बढ़ती है।साथ ही उनका सर्वांगीण विकास होता है।वहीं स्कूल के अन्य शिक्षक ने कहा कि पिकनिक पर गये बच्चों ने अपनी खुशियां प्रकट की।उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल स्कूल की तरह से पिकनिक का आयजोन होता है।यह बेहद सुखद, मनोरंजक और ज्ञान से परिपूर्ण होता है।वनभोज से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जो आजीवन काम आता है।वनभोज अपने दोस्तों के साथ बिताये सबसे मनोरंजक और यादगार लम्हों में से एक होता है।वन भोज के आयोजन मे विद्यालय समिति सदस्यों के अलावा सभी बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।