
गोड्डा
साइबर अपराध की रोकथाम एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है।इसी क्रम में ग्राम मखनी में साइबर अपराधी के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक साइबर अपराधी भोजू मंडल(पिता-स्व. बालिनाथ मंडल, ग्रा-लखनपुर, रामगढ़)को चिन्हित करते हुए 12 जनवरी को संदिग्ध मोबाइल के साथ पकड़ा गया, जिसे साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए साइबर सहयोगी का नाम व पता भी बताया। तदनुसार भोजू मंडल के बताए अनुसार साइबर अपराधी क्रमशः अशोक मंडल (पिता -सोमेश्वर मंडल,ग्रा-लखनपुर, रामगढ़), मन कुमार मंडल(पिता-कांग्रेस मंडल, ग्रा-दामोडीह, रामगढ़), ज्ञानदीप मंडल(पिता-अरुण प्र मंडल, ग्रा-घोरमारा, मोहनपुर), उमेश मंडल(पिता-सत्यनारायण मंडल, ग्रा-परगोडीह, देवदाड), सुमन मंडल(पिता-टुना मंडल, ग्रा-कसबा, गोड्डा) को संदिग्ध आठ मोबाइल, 10 सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि के साथ पकड़ा गया तथा बरामद सामानों को विधिवत जब्त किया गया।पकड़ाए गई सभी अपराधियों ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोग की साथ मिलकर फर्जी सिम, बैंक खाता आदि का उपयोग कर साइबर अपराध करने की बात स्वीकार किया गया है। यह भी बताया गया कि फर्जी सिम के माध्यम से कस्टमर को कॉल करते हैं तथा व्हाट्सएप पर एक एप का लिंक वगैरह भेजते हैं। लिंक पर क्लिक करने पर उसे व्यक्ति का पूरा डाटा/ओटीपी आदि का विवरणी इन लोगों के मोबाइल पर दिखने लगता है, जिससे यह लोग कस्टमर के खाता से साइबर अपराध कर रुपए की निकासी करने में कामयाब हो जाते हैं। इस संबंध में गोड्डा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-13/24 दिनांक 13-01-24, धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/34 भा.द.वि एवं 66बी/66सी/ आईटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार उक्त अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। कांड में संलिप्त उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है