
आगामी लोकसभा विधान सभा चुनाव की मॉनिटरिंग करेगी जनजातीय मोर्चा
काठीकुंड/दुमका
वर्ष 2024 आते ही चुनावी माहौल की सरगमी तेज हो गई है। वही मंगलवार को पूर्व विधायक सुफल मरांडी के पाकुड़िया स्थित निजी आवास में एक दिवसीय बैठक जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के अध्यक्षता में की गई। बैठक में आगामी लोकसभा विधान सभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए पंचायत स्तर बूथ कमिटी एव प्रखंड स्तर बूथ कमिटी गठन करने की बात हुई। बोरियो विधान सभा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सह जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि आगामी चुनाव में जनजातीय मोर्चा के मॉनिटरिंग की अहम रोल होगी।एवं वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकने की रणनीति बनाई गई।मौके पर उपस्थित भाजपा नेता इमानुएल हांसदा उर्फ (बाले दा), काठीकुंड उप प्रमुख एल्बीनूस किस्कू, बिनु किस्कू, मोहन हांसदा, मुन्ना भगत, रोबिन मरांडी, आदि मोजूद थे ।