बेरमो:- झारखण्ड के बोकारो जिले के ललपनिया नया मोड़ सड़क पर गुरुवार अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।यहां एक हाइवा ट्रक पेड़ से टकरा गया। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।वहीं उप चालक घायल हो गया। हाइवा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक भैरव गंझू हजारीबाग के चरही स्थित तापीन क्षेत्र का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने पर जागेश्वर बिहार के थाना प्रभारी संदीप कृष्णा मौके पर पहुंचकर शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तत्काल तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी पाकर भैरव गंझू के परिजन भी वहां पहुंच गये हैं।
पुलिस ने बताया कि हाइवा ट्रक तापिन कोलियरी से कोयला लेकर बोकारो थर्मल गया था।वहां से कोयला अनलोड कर तपिन लौट रहा था।तभी ललपनिया नया मोड़ सड़क मार्ग के कुंदा पंचायत स्थित खखंडा ग्राम के पास अहले सुबह पांच बजे हाइवा ट्रक पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।जबकि उपचालक को हल्की चोट लगी।पेड़ से टकराने के कारण हाइवा ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गयी थी इसी वजह घटना हुआ हैं।
click to read https://corfu-villa.com/2024/06/14/harga-slot-mpl-panduan-lengkap-untuk-pemain-pemula/
web https://mangoandmoreshop.com/2024/06/13/keberuntungan-di-apibet-slot-rahasia-menang-besar-di-dunia-perjudian-online/
в этом разделе [url=https://mango-offic.info]Mango-Office отзывы клиентов[/url]