- साईक्लोन मौसम की हाड़ कंपाने वाली ठंड पानी को देखते हुए एक सप्ताह स्कूलों की छुट्टी करे सरकार : अयुब खान
साईक्लोन मिचांग मौसम की शिक्षा विभाग की अनदेखी, देश का भविष्य नवनिहाल छात्र छात्राओं पर पड़ सकती है भारी
लातेहार (झारखंड) माकपा के वरिष्ठ नेता और चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने साईक्लोन मिचांग मौसम को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर एक सप्ताह की स्कूल छुट्टी करने की मांग की है।
उन्होंने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि बुधवार से साईक्लोन मिचांग की मौसम पुरे राज्य में कहर बरपा रही है, हाड़ कंपाने वाली ठंड पानी लगातार पड़ रही है, इससे राज्य की आम जन जीवन पर काफी विपरीत असर पड़ रहा है, दो दिनों से लोग घरों में कैद हो गए हैं।
सबसे ज्यादा स्कूल कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राएं साईक्लोन मिचांग के मौसम के चपेट में हैं, छात्र छात्राओं को घर से शुबह नौ बजे हाड़ कंपाने वाली ठंड और पानी के बीच स्कूल के लिए निकलना पड़ रहा है, इससे वह पानी में भीग भी रहे हैं, स्कूल में भी देश के भविष्य और नवनिहाल बच्चे ठंड में ठिठुर रहे हैं इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।
ठंड से बच्चों को बचने के लिए कक्षा तीन और इसके उपर क्लास के बच्चो को शिक्षा विभाग ने स्वेटर की राशि उसके खाते में भेज दी है लेकिन अभी तक आधे से अधिक बच्चे स्वेटर खरीद नहीं पाए हैं।
जिन बच्चों के पास स्वेटर है जूत्ता मौजा है वह भी इस साईक्लोन मिचांग के मौसम में नाकाफी साबित हो रही है।
जिस तरीके से साईक्लोन मिचांग का ठंड पानी हवा पड़ रहा है इससे अभिभावकों को बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है, उन्हें डर सता रही है कि साईक्लोन मिचांग कहीं बच्चों पर भारी न पड़ जाय।
छात्र छात्राओं को साईक्लोन मिचांग की हाड़ कंपाने वाली ठंड पानी हवा को देखते हुए एक सप्ताह तक स्कूल की छुट्टी किए जाने की मांग माकपा ने मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन सरकार से की है।