- लातेहार डीसी, एसीपी के समक्ष भाकपा माओवादी का सदस्य किया आत्मसमर्पण
लातेहार:- कहा जाता है की पृथ्वी गोल है ,जो जहां से चलता है घूमकर वहां लौट आता है ,नक्सली जितेंद्र नागेसिया उर्फ जितेन्द्र किसान ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण यह साबित कर दिया।
झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य जितेन्द्र नगेसिया उर्फ जितेन्द्र किसान ने लातेहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपायुक्त हिमांशु मोहन और पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण कर कहा कि मुझे एक नयी जिंदगी मिली है। नक्सली जितेन्द्र नगेसिया अपनी बताते हुए बताया की में वर्ष 2018 के दिसम्बर माह में माओवादी संगठन से जुड़ा और करीब 04 वर्षों तक माओवादी संगठन में सक्रिय सदस्य के रुप में जुड़ा रहा। आज उसने जिले के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहा हूं जिससे मुझे काफी खुशी मिल रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त हिमांशु मोहन ने कहा कि आज जो सरकार की विकास योजनाएं चल रही है उससे पैसे उगाही का काम मुख्य धारा से भटक हुए लोग करने का काम करते हैं,लोग इसे पैसे कमाने का आसान तरीका समझ लेते हैं , पर जब यही लोग कानून को अपने हाथ में लेने लगते हैं तो फिर यह सभी पुलिस के रडार में आ जाते है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। हम उन सभी लोगों से आग्रह करते हैं जो मुख्यधारा से भटक कर नक्सली संगठन से जुड़ चुके हैं वह भी मुख्यधारा में लौट आएं ,आपअपने परिजनों के साथ शांतिपूर्ण जीवन व्यतित करें और समाज व देश को आगे पढ़ाने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने कहा कि लातेहार जिला की पहचान घोर नक्सल प्रभावित जिले के रुप में होती थी।जिले में मुख्य रुप से कई समाज के भटके नौजवान का दल भाकपा माओवादी, -जेजेएमपी टीएसपीसी पीएलएफआई एवं छोटे – छोटे स्प्रिंटर ग्रुप जिले मे काफी सक्रिय थे। लातेहार पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, झारखण्ड जगुवार एवं लातेहार पुलिस के सैट टीमों के द्वारा विगत वर्षों में सघन अभियान चलाया गया। जिसमें कई बार सुरक्षा बलों एवं उग्रवादी संगठनों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उग्रवादी मारे गए एवं इनका संगठन कमजोर पड़ता गया। सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण माओवादी संगठन पार्टी कमजोर हुई है एवं पुलिस के बढ़ते दबिश के डर से कई सारे माओवादियों के द्वारा किए गए आत्मसर्पण तथा साथ ही हाल में चतरा जिले में माओवादि के शीर्ष नेता नवीन यादव उर्फ नवीन जी के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण से प्रभावित होकर जितेन्द्र नगेसिया उर्फ जितेन्द्र किसान ने आज आत्मसमर्पण कर दिया। इसके साथ ही उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किया गया, छोटे – छोटे बच्चों को पठन पाठन सामग्री, खेलकुद प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम नागरिकों को सरकार से गया है। झारखण्ड सरकार मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाया की उग्रवाद आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत भटके हुए सभी उग्रवादियों को सामाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से एवं उनके परिजनों को उनके घर जा जा कर आत्मसमर्पण करने के लिये लगातार प्रेरित किया गया, जिसके फलस्वरुप लातेहार जिला मे कई सारे माओवादियों एवं उग्रवादियों के द्वारा आत्मसर्पण किया जा रहा है।
आत्मसमर्पण कर नयी जीवन की शुरूआत करें उग्रवादी एसपी
अंजनी अंजन ने कहा कि झारखण्ड सरकार की उग्रवाद आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत मौका दिया है जिसको अपनाकर अच्छे रास्ते पर चलना चाहिए।
जितेन्द्र नगेसिया उर्फ जितेन्द्र किसान का उम्र करीब 41 वर्ष, पे0- स्व0 मोहन नगेसिया उर्फ जोधन किसान, स्थायी पता- ग्राम- तुमेरा, टोला बुढा गाँव, पोस्ट- परसवार, थाना – भण्डरिया, जिला- गढ़वा, वर्तमान पता- ग्राम- पीपरढाबा, थाना- कुसमी, जिला- बलरामपुर, राज्य- छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। जितेन्द्र नगेसिया वर्ष 2018 के दिसम्बर माह माओवादी संगठन से जुड़ा और करीब 04 वर्षों तक माओवादि संगठन में सक्रीय उग्रवादी के रुप में जुड़ा रहा।
इस पर कई मुकदमे है छिपादोहर थाना कांड संख्या – 14/2020 , 147/148/149/307/ 353/387 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा C.L.A. Act ,महुआडांड़ थाना कांड संख्या – 49/2022 , धारा-147/148/149/323/ 325/341/385/387/504/506/435 भा0द0वि0 तथा C.L.A. Act., बारेसाँढ़ थाना कांड संख्या – 05/2022 , धारा-147/148/149/506/307/ 353 भा0द0वि0, 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि0पदा0 अधि0 एवं 10/13/16 UAPA एक्ट एवं 17
C.L.A. Act ,बारेसाढ़ थाना कांड संख्या – 06/2022 , धारा- 147/148/149/342/307/- 353 भा0द0वि0, 25(1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट, 3/4/5 वि0पदा0 अधि0 एवं 10/13/16 UAPA एक्ट तथा 17 C. L. A. Act
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भटके उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिये प्रेरित करने हेतु किये गये प्रयास में बरवाडीह डीएसपी दिल्लु लोहार, लातेहार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार,अभिषेक कुमार छिपादोहर थाना प्रभारी रंजीत राम, थाना प्रभारी बारेसांढ रंजीत कुमार यादव, काशी महली का महत्वपूर्ण योगदान रहा।