- पहले चरण में 900 मीटर का बनाया जाएगा पीसीसी मार्ग।
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो,
गुमला: 24 अगस्त को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्होने रायडीह प्रखंड स्थित कोंड्रा पंचायत अंतर्गत 22 परिवारों वाले लोहरडेरा ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की थी।उक्त ग्राम तक पहुंचने के लिए उपायुक्त ने 3 किलो मीटर की दूरी बाइक एवं कुछ दूरी पैदल तय की थी। स्थानीय नागरिकों के साथ किए जन संवाद के दौरान ग्रामीणों ने एक सुर में सड़क निर्माण करने हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया था। ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई की उन्होंने कार्यपालक अभियंता आरईओ को उक्त क्षेत्र का दौरा करते हुए सड़क निर्माण का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया था। सभी प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात उक्त गांव में अब सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
आरईओ के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त के निर्देश के पश्चात टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण किया गया था। जिसके पश्चात उस गांव से 900 मीटर का पीसीसी पथ निर्माण का कार्य प्रारंभ कर लिया गया है।इस कार्य को संभावी रूप से अगले 2 माह के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।
आरईओ विभाग के जूनियर कार्यपालक अभियंता रंजीत बहादुर ने आगे की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि उक्त गांव से मेन रोड तक जाने के लिए 3 किलो मीटर के मार्ग निर्माण हेतु प्रक्लन तैयार किया गया है। इस पूरे 3 किलो मीटर की दूरी को 4 भागों में विभाजित किया गया है जिसे A ,B ,C एवं D का नाम दिया गया है। सबसे जर्जर सड़क को C एवं D की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस बार की टेंडर की प्रक्रिया में पहले चरण में सबसे जर्जर मार्ग C एवं D जो की कुल 900 मीटर की है को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। जिसके पश्चात शेष बचे मार्ग को अगले टेंडर में जल्द ही दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा।