मनिका प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष छोटू राजा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह पर निशाना चाहते हुए कहा कि मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह सस्ती लोकप्रियता बटोर रहे हैं उन्होंने पुराने काम को दोबारा शिलान्यास कर अपना क्रेडिट लेना चाह रहे हैं. श्री राजा ने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा सरकार में निवर्तमान विधायक हरिकृष्ण सिंह ने मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया था. लेकिन अभी के वर्तमान विधायक पुनः उसी कार्य को शिलान्यास करके क्रेडिट बटोर रहे हैं। श्री राजा ने कहा कि कांग्रेस के विधायक दूसरे के चूल्हा दूसरे के तवा में रोटी सेकने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन जनता सब जान चुकी है। विधायक जी को कुछ नया करके शिलान्यास करना चाहिए। मौके पर भाजपा नेता कौशल किशोर प्रसाद, मनदीप कुमार, अमरदीप कुमार,अंकित राज गोलू, परमेश्वर सिंह मौजूद थे।