घाघरा गुमला से प्रेम कुमार साहू के रिर्पोट:-
घाघरा(गुमला):-17 नवंबर को बदरी में स्वर्गीय कार्तिक उरांव स्मृति जतरा में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को जतरा मे आने के लिए आमंत्रण किया गया।घाघरा सरना समिति बदरी के अध्यक्ष तेम्बू उरांव के नेतृत्व में आगामी 17 नवंबर को बदरी में आयोजित स्वर्गीय कार्तिक उरांव स्मृति जतरा सह खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन पर राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर उन्हें आमंत्रित किया है। आमंत्रण में पंखराज साहब स्वर्गीय कार्तिक उरांव जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष प्रोजेक्ट स्कूल बदरी के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें आदिवासी सांस्कृतिक टीम द्वारा समाज में जागरूकता लाने हेतु शिक्षा, कृषि विकास, सांस्कृतिक सद्भावना आदि का प्रचार आदि भिन्न-भिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाती है। विगत कई वर्षों से कोरोना काल एवं इसके उपरांत उक्त जतरा कार्यक्रम अपने पूर्ण स्वरूप में नहीं मनाया जा सका है। कार्यक्रम में मिलने वालों में पूर्व जिप सदय तिम्बू उरांव, राज्य सभा सांसद समीर उरांव सहित अन्य लोग शामिल है।