घाघरा गुमला से प्रेम कुमार साहू की रिर्पोट:-
घाघरा(गुमला):- घाघरा में शराब पीकर वाहन चलाने वाले का अब खैर नहीं सभी वाहन चालकों के मुँह पर ब्रेथएनेलाईजर के माध्यम से चेकिंग किया जा रहा है।आगामी दशहरा पर्व को देखते हुए घाघरा थाना गेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घाघरा थाना के गेट के समीप थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में एंटी क्राइम एवं शराब पीकर सभी छोटे-बड़े वाहन चलाने वाला चालक का वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें सभी तरह के वाहनो का ड्राइविंग लाइसेंस इंसुरेंस एवं हेलमेट कागजात की जांच की गई। वही चारपहिया वाहन का सीट बेल्ट एवम सभी तरह के कागजात की जांच की गई। वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने कहा की बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं गुमला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध ब्रेथ एनेलाईजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की जा रही है,जो भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन चला रहे हैं । वाहन जप्त कर फाइन किया जायेगा। उसके बावजूद अगर वाहन चालक फिर भी नहीं सुधरते हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी ।