
निर्मल कुमार साह की विशेष रिपोर्ट,
पाकुड़:- समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में नगर परिषद के अंतर्गत चल रहे कार्यों कि समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से नगर परिषद अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, राजस्व, स्वच्छ भारत मिशन, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। शहर की साफ-सफाई और लाईटिंग की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त के द्वारा शहर की जलापूर्ति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द गंगाजल का पानी शहरवासियों को उपलब्ध कराया जाए।मौके पर प्रशासक, नगर परिषद राजकमल मिश्रा, नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा, प्रधान सहायक देवाशीष देव वर्मन, सीएलटीसी धीरज कुमार, कनीय अभियंता राजू कुमार एवं सुबोध कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।