लातेहार:- सदर प्रखंड के जालिम जगतारनपुर में सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण . भागवत पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है.आज चौथा दिन है .यज्ञ के प्रमुख महात्मा संत रामानुजा ने बताएं कि यज्ञ शांति .मन में उल्लास .भय मुक्त.संस्कार सद्भावना से विश्व का कल्याण होता है.इसलिए यज्ञ करने का प्राचीन काल से भारतवर्ष में प्रचलित है. यज्ञ आहुति से देवता प्राकृतिक पसंद रहते हैं .जिससे हर जीव का कल्याण होता है . यज्ञ में प्रतिदिन विभिन्न तीर्थ धाम से विद्वान लोग आ रहे हैं.मंत्र से आहुति देकर के ज्ञान काअलखग जगा कर के यज्ञ को प्रभावशाली बना रहे हैं.
यज्ञ में वृंदावन मथुरा अयोध्या प्रयागराज सहित कई तीर्थ स्थल से महात्मा संत आ रहे हैं.
यज्ञ संरक्षक शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि सुबह 4:00 बजे से भक्ति भाव जागरण होती है.7:00 बजे से 2:00 बजे तक यज्ञ आहुति दिया जाता है.संध्या 3:00 बजे से 7:00 तक भागवत कथा का अमृत पान.प्रवचन का किया जाता है .7 बजे से 11:00 बजे तक रासलीला का आयोजन है.
इस यज्ञ का आयोजन मे लोग प्रतिदिन 10000 से ऊपर लोग पहुंच रहे हैं .11:00 से संध्या 5:00 बजे तक विशाल भंडारा का भी आयोजन है जिसमें 10000 लोग प्रतिदिन भंडारा में भोजन कर रहे हैं.
मुख्य जजमान कुंदन प्रसाद सह पत्नी कृष्णा प्रसाद सह पत्नी गणेश प्रसाद सह पत्नी मोहन सिंह शह पत्नी सहित 15 जजमान इस यज्ञ में प्रतिदिन शुद्ध मन से उपवास रख करके यज्ञ में आहुति दे रहे हैं .इन लोग काहना है कि मैं विश्व कल्याण के लिए तपस्या कर रहा हूं.
संरक्षण घनश्याम प्रसाद विधि व्यवस्था सभी व्यवस्थित व अनुशासित हो हर आदमी यज्ञ में आए उनकी उचित स्वागत हो घनश्याम प्रसाद बखूबी निभा रहा है .कंचन कुमार गुप्ता आशीष प्रसाद योगेश प्रसाद नीरज सिंह सहित सैकड़ो लोग सुबह से लेकर रात तक यज्ञ की सेवा में लगे हुए हैं.