
- जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक रहेगी हड़ताल जारी – ऑनर संघ
- मौत हमारी,जमीन हमारी,धूल गर्दा और बीमारी हमारी,राज तुमारा नहीं चलेगा
चतरा :- जिले के आद्योगिक नगरी टंडवा और सिमरिया में 27 जनवरी से हाईवा ऑनर एसोसिएशन संघ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर हाईवा का पहिया का चक्का जाम कर दिया है। जिससे करोड़ों की कोयला ढुलाई ठप हो गयी है। यह हड़ताल सिमरिया थाना क्षेत्र के मुरवे में और टंडवा थाना क्षेत्र के ब्लॉक के समीप एसोसिएशन के ऑनरों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखा है। जहां तीन सूत्री मांगों में चट्टी बरियातू से एनटीपीसी पॉवर प्लांट तक का कोयला ढुलाई 200 सौ रुपये प्रति टन, चट्टी बरियातू से बचरा रेलवे साइडिंग तक का प्रति टन 320 रुपये,चट्टी बरियातू से कटकम सांडी रेलवे साइडिंग तक का 650 रुपये प्रति टन, कोयले ढुलाई का कार्य बाहरी वाहन छोड़ लोकल वाहनों से की जाय, ढुलाई किराया का भुगतान महीने में दो बार किया जाय जिसमें 1 से 15 तक का भुगतान 22 तारीख एवं 16 से 30 तक का भाड़ा भुगतान अगले माह 7 तारीख को सुनिश्चित किया जाय। इन्ही मांगो को लेकर हाईवा ऑनर संघ ने एनटीपीसी को पूर्व में 18 जनवरी तक का वार्ता करने का समय निर्धारित किया था। किंतु एनटीपीसी का अड़ियल रवैया ने एसोसिएशन को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर कर दिया है। संघ ने कहा है कि यदि हमारी मांगो पर एनटीपीसी गहनता से सोच विचार कर पूरी नहीं कि तो अनिश्चित कालीन के लिए कोयला ढुलाई ठप रहेगी। वहीं बाहरी वाहनों को खदेड़ कर भगा दिया जाएगा। जिसका जिम्मेवार खुद बाहरी वाहन मालिक होंगे।हम यहां के मूलवासी अपना जमीन देकर धूल गर्दा खाने को मजबूर हैं और एनटीपीसी बाहरी वाहनों से ओने पौने भाड़ा में कोयला ढुलाई कर हमें रौंदने का प्रयास कर रहा है। अब ऐसा हरगिज नहीं चलेगा। आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए सभी विभागों से लेकर उच्चस्तरीय पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर सूचित कर दी गयी है।