नावा बाजार (पलामू): नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के कंडा पंचायत स्थित खैरादोहर मैदान परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पलामू डीडीसी रवि आनंद,नावा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, मुखिया नरेंद्र सिंह , सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी ,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, एमो प्रभु राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता मुखिया नरेंद्र सिंह व संचालन विकास पांडे ने की।कार्यक्रम के दौरान पलामू डीडीसी रवि आनंद ने शिविर में पहुंचे लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप ,दीदी बाड़ी योजना ,कंबल वितरण सहित कई परिसंपत्तियों का वितरण किया तथा शिविर में लगे 21 स्टॉलो का निरीक्षण कर लाभुकों को लाभान्वित करने का कर्मियों को निर्देश दिया।
मौके पर उन्होंने कहा कि सर्व पेंशन योजना ,पशुधन विकास योजना ,आयुष्मान भारत कार्ड, मुख्यमंत्री अबुआ आवास, आधार पंजीकरण, शिक्षा विभाग के छात्रवृत्ति पोशाक वितरण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मनरेगा से दीदी बड़ी योजना सिंचाई कप निर्माण,जेसीपीएल , खाद्य आपूर्ति से राशन कार्ड हरा कार्ड,कृषि से किसान क्रेडिट कार्ड ,बिरसा हरित ग्राम योजना , आंगनबाड़ी केंद्र से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बाल विकास परियोजना से महिलाओं को निशुल्क पोषाहार सहित कई योजनाओं को लाभ तथा उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचायतवासी को महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ा कर अंतिम व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने का उद्देश्य है। है। शिविर में सरकारी संपत्तियों का वितरण मनरेगा से रबदा पंचायत के लाभुकों को 20 बिरसा सिंचाई कुप निर्माण स्वीकृति पत्र दिया गया, मनरेगा से 10दीदी बाड़ी योजना,10 कंबल,3पेंशन,धोती साड़ी,जॉब कार्ड ,मोटेशन , मुख्यमंत्री पशुधन सहित बाल विकास परियोजना का प्रदर्शनी स्टॉल व स्वास्थ्य विभाग से स्टॉल लगाकर चेकअप के साथ दवा वितरण किया गया । उक्त मौके पर पंचायत सचिव शिवकुमार यादव ,कनीय अभियंता राजू पासवान बीपीएम वैभव कांत आदर्श रोजगार सेवक अजय साव, गोविंदा पाण्डेय, आंचल उप निरीक्षक निकसन , प्रधान सहायक सुधीर कुमार , मनोज यादव और असरेश सिंह, सत्येंद्र यादव परमानंद यादव सिद्धेश्वर भारती, आशीष कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।