घाघरा/गुमला:- घाघरा प्रखंड मुख्यालय के रन्हे मिनी स्टेडियम में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन सह प्राइवेट स्कूल संघ घाघरा के द्वारा बाल दिवस, बिरसा जयंती व झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें घाघरा प्रखंड व बिशनपुर प्रखंड के निजी विद्यालय के बच्चों द्वारा भाग लिया और कई खेलकूद कार्यक्रम कराए गए।
सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गोला फेक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान तेजस्वी पब्लिक स्कूल घाघरा की दशमी कुमारी, द्वितीय स्थान चिल्ड्रेन एकेडमी घाघरा की मंजू असुर, तृतीय पुरस्कार जटिया उच्च विद्यालय जटिया की संजना कुमारी वही बालक वर्ग में प्रथम स्थान विवेकानंद पब्लिक स्कूल आदर के मुकेश उरांव, द्वितीय स्थान तेजस्वी पब्लिक स्कूल घाघरा के अमन किंडो व तृतीय स्थान जय सरना लुरकुडिया स्कूल देवाकी के प्रेम सागर रहे जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व झंडा फहराकर किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विजय कुमार साहू, भवानी प्रसाद राय,संजय भगत,विजय साहू,सुशीला टोप्पो व मीना देवी सहित कई लोग मौजूद थे।