बरहरवा ।,
राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया ब्रिज के पास उत्तर दिशा में चामास तलाव के पास से फोरलेन सड़क किनारे से से दो नाबालिक को पुलिस ने को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दिया। उन्होंने बताया कि एसपी साहिबगंज अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के फुलवरिया ब्रिज के पास फोरलेन सड़क किनारे दो लड़के बाइक लेकर किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। एमपी के निर्देश पर मामले का सत्यापन करते हुए एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपना स्थल जैसे पहुंचा तो दोनों बाइक लेकर पुलिस को देखकर भागने लगे काफी मस्कट के बाद दोनों को पकड़ लिया गया। दोनों की तलाशी करने पर पास से एक देसी कट्टा,8 एम एम का जिंदा कारतूस, अपाची बाइक, एक एंड्रॉयड वनप्लस मोबाइल आदि बरामद किया गया है। दोनों नाबालिक के विरोध अर्थशास्त्र के तहत थाना में मामला दर्ज कर दोनों को निरुद्ध कर दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। छापेमारी दल में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी,एस आई ओम प्रकाश चौहान,ए एस आई आनंद कुमार यादव एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।