Read Time:1 Minute, 18 Second
राँची। विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) को खास बनाने के लिए राँची जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय से पर्यटकों की एक बस को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और उप-विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया ने हरी झंडी दिखाकर रातू प्रखंड के पाली गांव के लिए रवाना किया।
पाली गांव में दो दिवसीय रूरल इमर्शन एंड कल्चरल सेलिब्रेशन प्रोग्राम होगा। इसमें पर्यटक कैंपिंग के साथ ग्रामीण जीवनशैली, लोक संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करेंगे। वे स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन पर्यटकों को झारखंड की खूबसूरती से रूबरू कराने के साथ ही गांवों को आर्थिक और सामाजिक लाभ भी पहुंचाते हैं।