Read Time:1 Minute, 3 Second
बरहरवा/उधवा।
साहेबगंज जिले का पहला CNG गैस पंप मंगलवार को उधवा प्रखंड के तालबन्ना स्थित आलम पेट्रोल पंप में शुरू किया गया। एचपी कंपनी के एरिया मैनेजर अल्बि एब्राह्मम और पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर महताब आलम ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया।
प्रोपराइटर महताब आलम ने बताया कि अब तक जिले के वाहन मालिकों को CNG भरवाने के लिए पश्चिम बंगाल जाना पड़ता था। अब आलम पेट्रोल पंप पर चारपहिया कार और तिपहिया ऑटो के लिए CNG गैस उपलब्ध होगी।
शुभारंभ मौके पर पंप मैनेजर संतोष ठाकुर, शामसुल हक, मो. सलाउद्दीन, मो. अलाउद्दीन, अफताब आलम और धर्मेंद्र कुमार साहा सहित कई लोग उपस्थित थे।