संवाददाता प्रेम कुमार साहू
घाघरा/गुमला:- घाघरा ब्लॉक परिसर में प्रखंड प्रशासन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ दिनेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे और उन्होंने लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
शिविर में ब्लॉक कर्मियों, ग्रामीणों और अस्पताल क स्वास्थ्यकर्मियों सहित कई लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।इस क्रम में 14 यूनिट रक्तादान किया गया।वही बीडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील भी की।शिविर में पहुंचे लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और आमजन को रक्तदान के प्रति प्रेरणा मिलती है।प्र
खंड स्तर पर इस तरह की पहल से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और स्थानीय अस्पतालों में रक्त की कमी दूर होगी। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुशल एक्का,सतीश कुमार, जसवंत महतो,आलोक कुमार, ज्ञानरंजन, कृष्णा साहू, पंकज कुमार, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।