उधवा:- शारदीय नवरात्रि के पहले पूजा के मौके पर शहर के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति,गोदारा घाट, रेलवे परिसर के द्वारा सोमवार को 1001 कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर विवेकानंद चौक, कासिम बाजार ,महाजन टोली, मछुवा बाजार, स्टेशन चौक गांधी चौक, मलका बाबा थान, मुख्य बाजार होते हुए शरण पार्क तक जाकर पुनः गाजे बाजे एवं मां दुर्गा, लक्ष्मी जी, सरस्वती जी, गणेश जी, बाबा कार्तिकेय, महिषासुर के रूप धारण किए हुए यात्रा के आगे आगे चलकर आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सूर्य देव घाट उत्तर वाहिनी गंगा में पुरोहित के द्वारा विधि विधान से गंगाजल भरकर मंदिर परिसर में आकर कलश यात्रा संपन्न हुआ। मौके पर यात्रा में शामिल महिला एवं कमेटी के सदस्यों के लिए भंडारा का व्यवस्था किया गया।। इधर शारदीय नवरात्रि को लेकर शहर सहित प्रखंड एवं दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग सुबह से पहुंच कर विभिन्न गंगा घाटों में उत्तर वाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर गंगाजल भर अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया।
साथ ही बाजार में भी पूजा सामग्री फल आदि की जबर्दस्त खरीदारी को लेकर भीड़ देखी गई। मौके पर कमेटी के संरक्षक संतोष राम, राज गुप्ता, अध्यक्ष पंकज घोष , अर्जुन कुमार, सुरेश राय, आशुतोष साहा,अविनाश कुमार, दीपक चंद्रवंशी, पवन पटेल ,संजीव साहा, प्रदीप कुमार ,रोशन साहा, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, विकास चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी,आदि कमेटी के दर्जनों सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे।