रामगढ़। पुलिस को रामगढ़ एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोला थाना अंतर्गत तिरला मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। वाहन की जांच में यह पाया गया कि बाइक चोरी की थी।
तीनों पकड़े गए व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल और 1 चारपहिया वाहन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में शामिल हैं:
- मो. एहसान अंसारी (पिता- रमजान अंसारी, ग्राम- चंदवे, थाना- पिठोरिया, जिला- रांची)
- मुकेश महतो (पिता- जीबू महतो, ग्राम- हुहुआ, थाना- रामगढ़)
- प्रेम कुमार करमाली (पिता- दिलीप करमाली, ग्राम- डुंडीगाछी, गोला)
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस कार्यवाही से इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने में मदद मिलने की उम्मीद है।
इस मामले में रामगढ़ पुलिस ने अपराधियों के साथ-साथ चोरी गए वाहनों को बरामद कर सख्त कार्रवाई की पुष्टि की है।