बरहरवा:- भाजपा की ओर से भोगनाडीह मे सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,भाजपा राज्य सभा सांसद धीरज साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय,पूर्व विधायक लोबिन हेंम्ब्रम,राजमहल पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा,वंशज परिवार के मंडल मुर्मू सहित अन्य अतिथियो की उपस्थिति में फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वही ये खेल आगामी 25 दिसंबर को फाइनल होगा l जो सभी जगह से पंचायत स्तरीय से खेलते हुए लोकसभा स्तरीय तक पहुंचने वाले टीम तथा खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा ।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज वीर शहीद सिद्धो कान्हू के धरती भोगनाडीह मे फुटबॉल मैच का शुभारंभ हो रहा है।उन्होंने कहा कि खेल की सुविधाओं भोगनाडीह में मिले। स्टेडियम का निर्माण हो।जिससे इस क्षेत्र के युवा खिलाड़ी अलग पहचान बन सके।
इसके साथ ही राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल खेल का आयोजन किया जा रहा है।पर जहा सांसद नही है वैसे जगह पर राज्य सभा सांसद को जिम्मेवारी दी गई है। जिसमें इस तरह का आयोजन में मोदी जी का सपना है कि गांव-गांव में रहने वाले संसाधन के अभाव में वैसे खिलाड़ियों की अपनी पहचान हो ।
इस अवसर ओबीसी मोर्चा केंद्रीय मंत्री कृष्णा महतो,प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी,गणेश तिवारी,होपना टूडू,एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष चौकीदार हांसदा,होपना टुडू,वंशज परिवार के मंडल मुर्मू, गमालियल हेम्ब्रम,शनि मरांडी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।