कोटालपोखर ।राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कसवा पंचायत अंतर्गत गढ़तलाव , नयाबस्ती, टिक्काटोला गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से पिछले लगभग 10 दिनों से बिजली नही रहने के कारण तीनों गांव में अंधेरा पसरा हुआ था, तथा ग्रामीण बहुत परेशान थे। ग्रामीण ने आवेदन के माध्यम से राजमहल विधायक को जानकारी दिया । विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर की जगह नए ट्रांसफार्मर ग्रामीणों के बीच पहुंचाया । जिसका उद्घाटन झामुमो के वरिष्ठ नेता सुभाष दास, झामुमो प्रखंड सचिव दुर्गा प्रसाद मंडल, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास यादव, युवा नेता अजय दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर, कांग्रेस जिला सचिव सिंटू यादव ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व पिता काटकर उद्घाटन किया । जिससे पूरे क्षेत्रवासी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। तीनों ग्रामवासी इस पहल से काफी खुश है। मौके पर उपस्थित विष्णु कुमार मंडल, धनंजय मंडल, राजेश मंडल, शिव कुमार, शिवचंदन कुमार, पंकज कर्मकार, राजेश मंडल, अशोक मंडल, कृष्णा मंडल एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।