संवाददाता अनूप कुमार गुप्ता
भवनाथपुर (गढ़वा):- शक्तिपुंज एक्सप्रेस (जबलपुर-हावड़ा) में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे दो यात्रियों को चना बेचने के बहाने नशीला पदार्थ खिला दिया गया, जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए। इसी दौरान गिरोह के सदस्यों ने उनसे दो मोबाइल फोन और लगभग 9 हजार रुपये नकद लूट लिए। गनीमत रही कि उनके साथ एक महिला यात्री भी मौजूद थी, जिसने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल परिजनों को सूचना दी और समय रहते दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी लालो साह के दामाद जितेंद्र साह (निवासी कटनी, मध्यप्रदेश) और बहनोई राम प्रसाद साह, उनकी बेटी को जबलपुर से लेकर गढ़वा आ रहे थे। दोनों शक्तिपुंज एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे और उनके साथ परिवार की एक महिला सदस्य भी थी। ट्रेन यात्रा के दौरान एक अज्ञात युवक चना बेचने के बहाने उनके डिब्बे में आया और उसने यात्रियों को चना खाने को दिया। चने में नशीला पदार्थ मिला हुआ था, जिसे खाने के कुछ ही देर बाद जितेंद्र साह और राम प्रसाद साह अचेत हो गए।
महिला की सूझबूझ से बची जान
सुबह जब महिला यात्री ने दोनों को खोजा तो वे ट्रेन में अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। महिला ने तुरंत मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन श्री वंशीधर नगर से एक निजी वाहन की व्यवस्था कर भवनाथपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से दोनों को तत्काल भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उनकी स्थिति को स्थिर बताया। डॉक्टरों ने कहा कि समय पर इलाज मिल जाने से दोनों की जान बच सकी।
घटना से दहशत, सुरक्षा पर सवाल
इस घटना से स्थानीय लोगों और यात्रियों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था केवल नाम मात्र की रह गई है। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। लगातार नशीली चीजें खिलाकर लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन न तो रेलवे प्रशासन और न ही जीआरपी व आरपीएफ की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों और पीड़ितों के परिजनों ने रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही ट्रेनों में घूमने वाले संदिग्ध विक्रेताओं पर रोक लगाने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त निगरानी व्यवस्था की जरूरत बताई है।
चिकित्सकों की जानकारी
भवनाथपुर सीएचसी के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें निगरानी में रखा गया है और यदि आवश्यकता हुई तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़े अस्पताल रेफर किया जाएगा।