बरहरवा । जिला प्रशासन साहिबगंज एवं जिला स्वास्थ्य समिति,साहिबगंज के और से गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर में मेगा सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा, डीसी साहिबगंज हेमंत सती, एसपी अमित कुमार, सिविल सर्जन रामदेव पासवान और पूर्व राष्ट्रीय शहर अध्यक्ष वूमेंस डॉक्टर विंग्स (आईएमए )सह कश्यप मेमोरियल ऑय हॉस्पिटल के डॉक्टर भारती कश्यप ने संयुक्त रूप से वृक्ष पर जलार्पण कर शुभारंभ किया।
मौके पर सभी मुख्य अतिथियों को राजमहल वीडियो सदानंद महतो और अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू के द्वारा पौधा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मेगा शिविर में 1022 लोगों का जांच किया गया।
मौके पर विधायक ने संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को कहा कि यह मेगा सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान एवं नेत्र जांच शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा। विशेष कर महिलाओं को जो सर्वाइकल कैंसर जैसे घातक बीमारी का जांच निशुल्क किया जा रहा है.
है।वूमेन डॉक्टर विंग (आईएमए झारखंड) और जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा यह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने इस पहल के लिए वूमेन डॉक्टर्स विंग और जिला प्रशासन को बधाई और धन्यवाद दिया। यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहे ताकि राजमहल का कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।
डीसी हेमंत सती ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि यह सभा की बात है कि 6 महीने के अंदर जिले में दो बार इस तरह सिविल का आयोजन किया गया है जो काफी सराहनीय है विशेष कर डॉक्टर भारती कश्यप का साहिबगंज जिले के प्रति लगाव के कारण यह संभव हो पाया है।
एसपी अमित कुमार सिंह ने भी इस शिविर के संबंध में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया था और साथ ही उपस्थित लोगों से वन क्षेत्र की जनता से अपील किया कि आजकल छोटे बच्चों में जो नशे का लत बढ़ रही है जो काफी चिंता का विषय है गार्जियन को भी समय पर बच्चों के साथ काउंसलिंग कर इस तरह के लत अगर लग गए हैं तो उसे छुड़ाने का प्रयास करें और प्रशासन लगातार इस तरह के नशीली पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है और करें शब्दों में उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में इस तरह के नशे के कारोबारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर भारती कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा से वंचित स्थानीय लोग, जिनमें दृष्टि खो रहे छोटे बच्चे भी शामिल हैं, हमारी प्राथमिकता हैं।हम उन तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं।क्योंकि वे हम तक नहीं पहुँच पाते।दृष्टि सुरक्षा अभियान के तहत अभी तक हम लोगों ने सरकारी स्कूलों में पढने वाले 20 लाख बच्चों की आंखों का जांच किया है और जरुरत मंद बच्चों को चश्मा चश्मा और ऑपरेशन कर स्कूल भेजा है।
।इस सिविल के माध्यम से मोतियाबिंद, कॉर्निया की खराबी या रेटिना की समस्या से पीड़ित मरीजों की पहचान कर रहे है और इन्हें रांची स्थित एनएबीएच की मान्यता प्राप्त कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी। साथ उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से संबंधित विषयों को विस्तार पूर्वक बताया।
मेगा सिविल में 1022 महिलाओं का हुआ जांच किया गया।मेगा महिला स्वास्थ्य शिविर में 136 महिला, 8 महिलाओं के सर्वाइकल एक्ट्रोपियन का हुआ क्रायो उपचार, 20 मरीजों को दवा दी गयी, 2 मरीजों को बायोप्सी के लिए दिया गया परामर्श, सर्वाइकल पोलिप के 6 और यूटेरिन प्रोलैप्स के 2 मरीज मिले।
विज़न फॉर झारखण्ड शिविर मे 258 लोगों के आंखों का जांच किया गया।जिस में से 65 मोतियाबिंद, कॉर्नियल ब्लाइंडनेस का 1, ट्रेजीयम के 5 और ऐल्बिनिज़म के 2 मरीज मिले। जिनका कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज किया जाएगा।