लातेहार।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजनों ने अपनी-अपनी समस्याएँ उपायुक्त के समक्ष रखीं।
शिविर में उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को उपायुक्त ने एक-एक कर सुना और आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान किया जाएगा।
आज के शिविर में मुख्य रूप से भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, पेंशन कार्य पूर्ण न होना, काम करवाकर भुगतान न करना, नवनिर्मित पीसीसी सड़क पर घर का गंदा पानी बहने की समस्या तथा सहायता राशि प्रदान करने से संबंधित मामले सामने आए।
उपायुक्त ने सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक आवेदन का भौतिक सत्यापन कर समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाता है, ताकि लोगों की समस्याएँ सीधे सुनी जा सकें और समाधान शीघ्रता से हो सके।