नावा बाजार (पलामू):- नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र के सोहदाग खुर्द पंचायत स्थित सोहदाग खुर्द के गोविंद साव के घर व दुकान में प्रतिबंधित मांस अज्ञात अपराधियों द्वारा फेंका गया। जिसकी जानकारी नावा बाजार थाना को दी गई। सूचना पाकर विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद,पुलिस अवर निरीक्षक नंदकिशोर दास , बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु पांडे, राजबली महरा तथा पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।मौके पर दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के बीच घटना के तहकीकात करते हुए डीएसपी सुजीत कुमार ने माहौल को शांत करने की अपील की गई।जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित मांस फेंकने की सिलसिला सोहदाग खुर्द में चलता आ रहा है।पूर्व में कुछ दिन पहले दीपक कुमार के दुकान में फेंका गया था।मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल राजा, समाजसेवी दामोदर चौधरी राजेंद्र चौधरी, पूर्व मुखिया दीपक गुप्ता,गणेश प्रसाद गुप्ता,संजीत गुप्ता, रामचंद्र सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।