
बरहरवा।
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा यूजी सत्र 2025–29 के लिए नामांकन शुल्क में लगभग दो गुना वृद्धि किए जाने के विरोध में शनिवार को आदिवासी कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों ने साहिबगंज कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इस दौरान छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि शुल्क में भारी बढ़ोतरी गरीब व आदिवासी तबके के विद्यार्थियों के साथ अन्याय है।
छात्रों का कहना है कि नामांकन शुल्क के साथ-साथ ट्यूशन फीस, स्पोर्ट्स, आर्ट, कल्चर, बिल्डिंग मैनेजमेंट, लाइब्रेरी, रजिस्ट्रेशन, परीक्षा, एनएसएस, एनसीसी व स्टूडेंट यूनियन शुल्क आदि सभी मदों में वृद्धि की गई है, जबकि सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।
छात्र नेता श्रीलाल मुर्मू और छात्र सचिव संदीप मुर्मू ने कहा कि जब तक पूर्व शुल्क दर को बहाल नहीं किया जाता, तब तक कॉलेज गेट पर ताला जड़ा रहेगा। इस तालाबंदी के कारण कॉलेज के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य बाधित हुए।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.आर.आई. रिज़वी ने बताया कि छात्रों से ज्ञापन प्राप्त हुआ है और इस मामले को विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजा गया है।
मौके पर पूर्व छात्र नायक विनोद मुर्मू, पूर्व छात्र सचिव लक्ष्मण टुडू, ललित जी, बेटका बास्की, अभिषेक हांसदा, लालचंद सोरेन, प्रदीप हांसदा सहित कई छात्र मौजूद रहे।