
पंकज कुमार यादव,
गारू (लातेहार)।
शनिवार को उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने गारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रही सरकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण की शुरुआत करवाई पंचायत से हुई, जहाँ अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुक पूजा देवी को नव निर्मित आवास में विधिवत गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही अधूरे आवासों जैसे गुड्डू नायक सहित अन्य लाभुकों के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत करवाई पंचायत में लालमुनि देवी, देवंती देवी और भगदेव उरांव के खेतों में आम बागवानी कार्य की प्रगति की सराहना की गई। इसके बाद उन्होंने रेफरल अस्पताल, गारू का दौरा कर ओपीडी, शिशु वार्ड, टीबी जांच कक्ष, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाद में प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों को अपने-अपने लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा।
मनरेगा में सभी परिवारों को 100 दिनों का रोजगार देने पर जोर दिया गया, जबकि आवास योजना के अंतर्गत समय पर कार्य पूरा करने और किश्तों के भुगतान की प्रक्रिया को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (2.0) के लाभुकों का 15 जुलाई तक सत्यापन हर हाल में पूरा करने को कहा।
अन्य विभागों को दिए गए निर्देश:
- समाज कल्याण विभाग: पोर्टल पर समय पर डाटा अपलोड करें
- कृषि विभाग: बीज वितरण में पारदर्शिता व लाभुकों का सही चयन सुनिश्चित करें
- पशुपालन विभाग: टीकाकरण से संबंधित डाटा समय पर अपडेट करें
- JSLPS: आजीविका बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करें
- शिक्षा विभाग: सभी योग्य रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं
निरीक्षण एवं बैठक के दौरान डीआरडीए निदेशक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।