बरहरवा। सदर अस्पताल स्थित नव-निर्मित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीइआइसी) का उद्घाटन सोमवार को डीसी हेमंत सती ने फीता काटकर व दीप प्रजवलित कर किया है। इस दौरान डीसी ने कहा कि अब यहां के लोगों को अपने बच्चों के बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।
इसके लिए अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह केंद्र बच्चों में जन्म से लेकर छह वर्ष की उम्र तक होने वाले विकासात्मक विकारों की शीघ्र पहचान व उपचार में मदद करेगा। खासकर शारीरिक व मानसिक चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों तथा उनके अभिभावकों को राहत मिलेगा। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने कहा कि यह केंद्र आधुनिक उपकरणों से लैस होगा। इसमें प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी जो बच्चों की स्क्रीनिंग, परामर्श व उपचार सुनिश्चित करेगी।
वहीं डीसी ने डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का जायजा लेते हुए सुविधाओं के बारे में जानकारी ली है। इधर इस केंद्र में पेडिआर्टिक ओपीडी की भी सुविधा होगी। कूपोषित बच्चों का इलाज संभव होगा। यह यहां के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौके पर डॉ. राजेश कुमार, अस्पताल मैनेजर अमन कुमार पांडे, आदित्य कुमार, जयराम यादव आदि थे।
सेंटर में मिलेगी ये सुविधाएं
डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में नवजात बच्चों में होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे पैरों टेढा होना, बच्चों का देर से रोना, जन्म से कमजोर होना आदि गंभीर रोगियों से पीड़ित नवजात बच्चों की जांच व इलाज किया जाएगा। ये सुविधा अबतक सदर अस्पताल में नहीं थी। इसके चलते मरीजों को निजी अस्पताल या शहर से बाहर जाना पड़ता था। इंटरवेंशन सेंटर बनने के बाद इस तरह की बीमारियों का उपचार यहीं हो सकेगा। इसके लिए सेंटर में विशेषज्ञों की भी नियुक्ति की जाएगी। वहीं जिन मरीजों का यहां इलाज संभव नहीं होगा, उन्हें सरकारी व निजी क्षेत्र के उच्च चिकित्सा संस्थानों में भेजा जाएगा। ऐसे मरीजों पर 25 लाख तक की खर्च सरकार उठाएगी।