संवाददाता: अनुज तिवारी
पलामू।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी ने शनिवार को पलामू प्रमंडलीय उद्योग विभाग का दौरा कर विभाग की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि विभाग में अब तक महाप्रबंधक (GM) पद पर नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे क्षेत्र में उद्योग विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में पलायन करना पड़ रहा है।
आशुतोष तिवारी ने कहा कि जीएम पद की रिक्तता का प्रभाव जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी पड़ा है, जिससे आम जनमानस को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने झारखंड सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से कर्मचारियों का वेतन भी लंबित है, जिससे वे भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (MSME) जैसी प्रमुख योजनाएं भी वर्तमान में रुकी हुई हैं। इस अवसर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार पाठक ने भी सरकार से मांग की कि GM पद पर अविलंब नियुक्ति की जाए, अन्यथा जनआक्रोश बढ़ेगा और लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
मौके पर मलिक शुक्ला, भारत कुमार द्विवेदी, राहुल कुमार और वारिस आलम भी उपस्थित थे।