
घाघरा (गुमला)। झारखंड ऑफिसर टीचर एम्प्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के नेतृत्व में सरकारी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में ध्यानाकर्षण रैली निकाली। यह रैली स्थानीय लैम्पस परिसर से शुरू होकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुँची। वहाँ बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, एमएसीपी (मोदीफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) लाभ, शिशु शिक्षण भत्ता समेत अन्य सुविधाएं बहाल करने की मांग की गई है।

झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश शिखर ने बताया कि यह आंदोलन सरकार को उनके चुनावी वादों की याद दिलाने के लिए किया जा रहा है। शिक्षकों और कर्मियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र भी ज्ञापन के साथ सौंपा गया।
इस रैली में अवधेश शिखर, सदानंद शेखर, गंदुर उरांव, दीपक साहू, प्रेम केरकेट्टा, मंजू कुमारी, सीता कुमारी, रेखा कुमारी, विजय कुमार गुप्ता, सुमित्रा कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।