
बरहरवा। राजमहल शहर के एक मोहल्ले से पांच दिन पूर्व एक दलित युवती को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर गुरुवार देर शाम राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की।
पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली और मामले की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि युवती को जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जाए और आरोपी सानू अंसारी को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।
ओझा ने कहा कि ऐसी घटनाएं सामाजिक समरसता को तोड़ने का काम करती हैं और प्रशासन को इसमें तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें प्रदीप अग्रवाल, संजीव दे, राजेश मंडल, अजय चौधरी, सागर मंडल, प्रताप राय, सरवन मंडल, अनिता बसाक, शेखर बर्मन सहित अन्य लोग शामिल थे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी की मांग की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है और समाज में भय का वातावरण बनता जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई की जाए ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और क्षेत्र में शांति बनी रहे।