
जिले के हर टोला-बस्ती तक पहुंचे बिजली, कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
लातेहार — जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति को सुदृढ़ और सुचारू बनाने हेतु दिनांक 08 अप्रैल को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में संचालित विद्युत योजनाओं, विशेषकर R.D.S.S. (Revamped Distribution Sector Scheme) के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और सुदृढ़ बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए बेहद आवश्यक है।
R.D.S.S. योजना की प्रगति पर विशेष जोर
उपायुक्त ने R.D.S.S. योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जिले में चिन्हित उन टोलों और बस्तियों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया, जहाँ अभी तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे सभी क्षेत्रों की एक अद्यतन सूची तैयार करें और उनके विद्युतीकरण का कार्य यथाशीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।
समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय समन्वय जरूरी
श्री गुप्ता ने कहा कि कई बार कार्यों में बाधा विभिन्न विभागीय समन्वय की कमी से उत्पन्न होती है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि कार्य प्रगति में आ रही समस्याओं को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित रूप से दूर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी लंबित कार्य अनावश्यक रूप से नहीं रुके, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाएगा।
उपायुक्त ने की सख्त चेतावनी और जवाबदेही की बात
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण शीघ्र किया जाए और ट्रांसफार्मर खराबी, लाइन फॉल्ट जैसी समस्याओं का निवारण समयबद्ध तरीके से किया जाए।
सार्वजनिक सहयोग और पारदर्शिता पर बल
श्री गुप्ता ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग को आम जनता के साथ संवाद और सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्राम स्तर पर उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित कर बिजली से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली जाए और विभागीय टीम नियमित निगरानी करें। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और लोगों में विश्वास भी बढ़ेगा।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
इस बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता के साथ-साथ अन्य सहायक अभियंता एवं संबंधित तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।