
प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में आरंगी बेल्हाटोली निवासी चरवा उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इटकीरी नवाडीह मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब वह अपनी मोटरसाइकिल से बिशुनपुर प्रखंड के लापू गांव जा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, चरवा उरांव सड़क पर मृत अवस्था में पाए गए और उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में पास में ही पड़ी थी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना घाघरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, चरवा उरांव किसी जरूरी कार्य से अपने गांव आरंगी बेल्हाटोली से बिशुनपुर के लापू गांव जा रहे थे। जब वे इटकीरी नवाडीह मोड़ के समीप पहुंचे, उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात बॉक्साइट ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बाइक से गिर पड़े और ट्रक का पहिया उनके शरीर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के बाद आक्रोश जताते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रक व उसके चालक की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। इस क्षेत्र में बॉक्साइट खनन और परिवहन का कार्य बड़े पैमाने पर होता है, और आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बॉक्साइट ट्रकों की तेज गति और लापरवाही से सड़क सुरक्षा को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है।
घाघरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बॉक्साइट ट्रक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, मृतक चरवा उरांव के परिवार में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों एवं परिजनों ने शासन-प्रशासन से उचित मुआवजा एवं न्याय की मांग की है।