
बरहरवा। भारतीय नववर्ष विक्रम संवत, चैत्र नवरात्रि और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजमहल में 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार देर शाम महाजन टोली हनुमान घाट पर गंगा समग्र के द्वारा भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया।
आरती का संचालन पुरोहित विश्वजीत पांडे और वैदिक मित्रों द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य जजमान के रूप में संघ के विभाग संचालक राज कुमार मौजूद रहे। इस पावन अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
गंगा आरती के दौरान “हर हर गंगे”, “निर्मल गंगा, स्वच्छ गंगा” के नारों से पूरा घाट गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में गंगा समग्र के प्रांत सह-संयोजक भूदेव कुमार, हेमा साहा, मिथुन पांडे, गगन बापू, पंकज राय, आनंद घोष, श्वेता साहा और संजय गुप्ता सहित कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर संघ के जिला कार्यवाह कालीचरण मंडल, नगर कार्यवाह कुमुद राय, भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, अनंत राय, मुकेश दास, भाजपा नेत्री मधु मंडल, चंदा देवी, प्रिया राय, विक्रम साहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा से कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की।