
संत मैरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर में पढ़ाई के साथ ही साथ स्पोर्ट्स की भी अच्छी तैयारी कुशल स्पोर्ट्स प्रशिक्षक द्वारा करवाई जाती है
- अस्मिता खेलों इंडिया वूमेंस खो – खो नेशनल चैंपियनशिप – 2025में पांच लड़कियों ने बिहार स्टेट टीम की प्रतिनिधित्व कर ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिला का नाम रौशन कर चुकी है
- भोपाल में आयोजित सीनियर नेशनल थ्रोबॉल पुरुष एवं महिला चैंपियनशिप- 2025 में पांच लड़कों एवं छह लड़कियों का सलेक्शन बिहार टीम में हुआ था
- अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में आयोजित जूनियर नेशनल खो – खो चैंपियनशिप – 2024में तीन बालिका एवं एक बालक खिलाड़ियों ने बिहार टीम की ओर से भाग ले चुके हैं
संत मैरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर के पांच छात्राओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम बिहार सरकार द्वारा नायिका पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। ये जानकारी संत मैरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर के डायरेक्टर रोजमिन के वर्गीज एवं प्रिंसिपल जीन्स के एलोसियस ने दी ।
उन्होंने बताया कि स्कूल में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही साथ स्पोर्ट्स क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अपना महत्पूर्ण भूमिका निभा रही है। उन प्रतिभाओं को पढ़ाई के साथ ही साथ तराशने एवं उनको निखारने के लिए अच्छे कुशल स्पोर्ट्स प्रशिक्षक द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सीनियर खिलाड़ियों द्वारा उनकी ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रही है।
जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के सहयोग से उनको आगे बढ़ाने में मिलकर हर संभव मदद सहयोग प्रदान की जा रही है। हमारे स्कूल की छात्रा एवं नेशनल खो – खो एवं थ्रोबॉल स्पोर्ट्स प्लेयर सोनम कुमारी, इशानवी अनघ , रिया कुमारी, रिया रानी , गरिमा विश्वकर्मा को बिहार सरकार द्वारा नायिका पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया ।
ये हम सबों के लिए गर्व की बात है । इन सबों को संत मैरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर में सम्मानित किया गया।इस से गांव की बेटियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी उनका मनोबल बढ़ेगा , उनको सम्मान मिलने से अब सभी गांव से आने वाली बेटियों का छात्राओं का आत्म विश्वास बढ़ेगा और हम और हमारी स्कूल वैसे प्रतिभाशाली बेटियों को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग प्रदान करती है.
और आगे बढ़ाने में हमारी टीम हमेशा तत्पर है। नायिका पुरस्कार मिलने पर इन खिलाड़ियों को जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुख्यमंत्री अवॉर्डी हरिमोहन सिंह , जिला के डीडीसी शहर एवीएन डीपीओ सर ने शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की , विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अभिषेक कुमार द्वारा बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ-साथ अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है और आगे भी करते रहेंगे।