धनंजय कुमार की रिपोर्ट,
खरौंधी (गढ़वा) : प्रखंड अंतर्गत चौरिया में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती धूमधाम से मंगलवार को मनाई गई। जहाँ कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम चौरिया पटेल चौक पर स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर डॉक्टर निशांत कुमार सिंह,कुरमी महासभा के जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी, जिला परिषद सदस्य खरौंंधी धर्मराज पासवान , उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य,कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर किया।वही मुख्य अतिथि को बुके एवं शांल तथा पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। वहीं पत्रकारों, शिक्षकों , जेएसपीएल समूह के महिलाओं, ANM, सेविका, समाजसेवियों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वही इस मौके पर बुजुर्ग महिला एवं पुरूषो के बीच गर्म कपड़ा का भी वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान एपीएडी स्कूल के छात्रा-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुत की गई। वही इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर निशांत कुमार ने विशेष रूप से शिक्षा पर बल देते हुए कहा की जीवन में आगे बढ़ाना है तो शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा के बिना इंसान का जीवन नरक के समान है। आप अपने बच्चों को पढ़ने पर इतना मजबूर कर दें की वह अपने गांव जिले का रौशन कर दें। जिस प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल सबों को एक सूत्र में बांधने का काम किया उसी प्रकार हम लोग भी उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलकर सभी को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे हैं।
वही कुरमी महासभा के जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने कहा की सरदार पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया और उनको एक साज़िश के तहत प्रधानमंत्री बनने से रोका गया।
हम सभी उनके विचारों एवं मार्गो पर चलकर नव निर्माण भारत बनाने की सपना को सकार करेंगे और हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है।जबतक हमलोग एकजुट नहीं होंगे तब मेरा हक अधिकार नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा की अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाएं। शिक्षा वह दुध है जो पिता है वह दहाड़ता है। वहीं इस मौके पर उपरोक्त के अलावा कुरमी महासभा के जिला कोषाध्यक्ष मिथलेश चौधरी,युवा अध्यक्ष शिव कुमार चौधरी,युवा कोषाध्यक्ष मदन पटेल, युवा सचिव धनंजय पटेल , दिलीप चौधरी जिला प्रवक्ता गढ़वा, उपमुखिया अरंगी प्रमोद पटेल, विनोद चौधरी,मांदीप साह, चौधरी राजकुमार निराला , हरिनंदन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।