Ranchi:-विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाला परिणाम सामने आ गया है. इसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सिल्ली सीट गंवा बैठे. वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को चंदनक्य़ारी सीट से झामुमो के उमाकांत रजक ने पटखनी की.
तीन कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी और बन्ना गुप्ता को भी करारी हार मिली है. गढ़वा सीट से मिथिलेश ठाकुर को बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी ने पटखनी की. वहीं जमशेदपुर पश्चिमी सीट से बन्ना गुप्ता को जदयू के सरयू राय ने पटखनी दी. वहीं जामताड़ा से सीता सोरेन, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा और पोटका से मीरा मुंडा भी चुनाव हार गई.
इस बार के चुनाव में 71 विधायक चुनावी अखाड़े में थे. इसमें से 27 विधायक चुनाव हार गए. इसमें विनोद सिंह, उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद, , भानू प्रताप शाही, रामचंद्र चंद्रवंशी, विरंची नारायण, लोबिन हेंब्रम, अमर बाउरी, पुष्पा देवी, नारायण दास, बेबी देवी, मिथिलेश कुमार ठाकुर, अमित मंडल, लंबोदर महतो, कमलेश सिंह, बन्ना गुप्ता, केदार हाजरा, बादल पत्रलेख, पूर्णिमा नीरज सिंह, बैद्यनाथ राम, नीलकंठ सिंह मुंडा, बैद्यनाथ राम, अर्पणा सेन गुप्ता, अनंत ओझा, सुनीता चौधरी, रंधीर सिंह, सुदेश महतो और कोचे मुंडा चुनाव हार गए.