लातेहार:- श्रीसूर्यनारायण पूजा फल वितरण समिति, बाइपास चौक की एक बैठक संरक्षक आशीष टैगोर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में इस वर्ष पर भी आस्था व विश्वास के महान लोकपर्व छठ पूजा पर छठ व्रतियों के बीच फल वितरण करने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए एक आयोजन कमिटि का गठन किया गया. कमिटि का अध्यक्ष राजमोहन प्रसाद उर्फ बच्चु लाल, उपाध्यक्ष संजय प्रसाद व कोषाध्यक्ष संजय दास को बनाया गया है. संरक्षक मंडली में बद्री प्रसाद, आशीष टैगोर, देवाशीष कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, अविनाश कुमार, लाल बिहारी प्रसाद, रामदेव प्रसाद, दीपक विश्वकर्मा व प्रमोद प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है.
जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में सुनील कुमार, धनंजय पासवान, रमेश पासवान, राजू शौंडिक, संतोष प्रसाद, मनीष अग्रवाल, आनंद कुमार, शिवरतन प्रसाद, पप्पू गुप्ता और निरंजन गुप्ता को शामिल किया गया है.