मनिका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरे कृष्णा सिंह ने दिन बुधवार को महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री जोखन साहु ने कहा कि झारखंड में भारी बहुमत वाली भाजपा की सरकार निश्चित रूप से बनेगी। नामांकन के दौरान काफी तादाद में समर्थक मौजूद रहे,जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय जयसवाल और हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने नेता का स्वागत किया।
हरे कृष्णा सिंह के नामांकन के दौरान अनुमंडल परिसर का माहौल चुनावी नारों और भाजपा के झंडों से सराबोर था। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की और एकजुटता का प्रदर्शन किया।
नामांकन के बाद हरे कृष्णा सिंह ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन्हें एक और मौका दें ताकि वे अधूरे विकास कार्यों को पूरा कर सकें और क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।
महुआडांड़ अनुमंडल में नामांकन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।
नामांकन कार्य के बाद महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में एक सभा का भी आयोजन किया गया है. सभा में उपस्थित वक्ताओं ने वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है. वहीं आम जनता से अपील की गई कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।