
प्रेम कुमार साहू की रिपोर्ट,
गुमला/घाघरा:- आज से नवरात्र शुरू हो चुका है । माता के भक्तों में गजब का जोश और उल्लास नजर आ रहा है । मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । इसी बीच घाघरा प्रखंड क्षेत्र के इटकीरी नवाडीह गांव में दरिद्र नारायण दुर्गा पूजा समिति के द्वारा समिति के संस्थापक बाबा कुलदीप सिंहके नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई ।
जिसमें लगभग 151की जनसंख्या में श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश रख पूजा स्थल नवाडीह से देवाकी डैम पहुंचा । जहां आचार्य कुलदीप बाबा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भर कर कलश यात्रा पुण: दरिद्रनारायण दुर्गा पूजा समिति इटकिरी नवाडीह पहुंची ।
भक्तों के जयकारों के साथ नवरात्र के प्रसिद्ध भजनों से पूरा इटकिरी गुंजायमान हो उठा।
मौके पर भाजपा नेता अशोक उरांव, अजय कुमार साहू, श्याम साहु, लाल साहू लक्ष्मी नारायण साहू, कृष्णा साहू, शीला देवी, राखी देवी स्वरूप साहू अनीता देवी। देवंती देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।