Read Time:1 Minute, 17 Second
जमशेदपुर : बारीगोड़ा ग्रामीण बैंक के पास बुधवार को नि: शुल्क ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र का उद्घाटन संस्था की कोल्हान प्रमुख अंजू दीदी के हाथों किया गया। दावा किया गया है कि राजयोग ध्यान से सभी समस्याओं का समाधान संभव है।
\ कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि यदि किसी को भय, चिंता या घबराहट है तो वैसी माताएं , बहनें , बंधु ध्यान शिविर में आकर मेडिटेशन की मदद से उपरोक्त परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। तमाम तरह के शारीरिक बीमारियों से भी छुटकारा पाने के लिए ध्यान कारगर उपाय है।
आगे बताया गया कि आज भाग दौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोगों का मन अशांत रहता है जो चिंता का मुख्य कारण है।
कार्यक्रम में अंजू बहन दीदी के आलावे बीके रागिनी बहन , बीके प्रियंका बहन , जय प्रकाश मिश्रा समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।