संवाददाता,
लातेहार :-जिले चन्दवा प्रखंड के पंचायत सचिवालय, सासंग परिसर में जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में तैयारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि चन्दवा प्रखंड में आयोजित जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर में 22 विभागो के द्वारा 18 स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉल के माध्यम से आम नागरिकों को सरकार कीकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
बैठक में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।