
संवाददाता,
लातेहार:- पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में जिले के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह एक टीएसपीसी के नाम से एक नया मॉडयूल खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे, जिसे दीपक उरांव और असलम अंसारी लीड़ कर रहे थे, उसे हमने नाकाम कर दिया। एसपी ने आगे पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों लातेहार और मनिका थाना क्षेत्र के विभिन्न इंट भट्ठा संचालकों के पास ये सभी फोन कर लेवी की मांग कर रहे थे।
साथ ही इनके द्वारा मोबाईल फोन से ईट भट्ठा कारोबारी ज्ञानचन्द पाण्डेय, तन्नु सिंह, गोविन्द साव से लेवी की मॉग करने, ईट भटठा में जाकर मजदूरों से मारपीट करने तथा उनके मोबाईल फोन छीन लने एवं जेसीबी का चाभी ले लेने के आरोप में वादी यदुनाथ सिंह उर्फ तन्नू सिंह के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर लातेहार थाना संख्या 89/24, दि० 06.06.2024 धारा 386/387/504/34 भा०द०वि० एवं 17 सीएलए एक्ट दर्ज किया गया और इसके उद्भेदन के लिए एक एसआईटी टीम का भी गठन किया।
एसआईटी के द्वारा कांड के उद्भेदन को लेकर लगातार सूचना एकत्र कर छापामारी किया जा रहा था। अनुसंधान के क्रम में हमें गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम ईचाबार, टोला टिकुलिया टांड में दीपक उरांव के घर में 08-10 कि संख्या में अपराधकर्मी जुटे है जो सभी किसी बड़ी घटना में अंजाम देने कि योजना बना रहे है।
उक्त सूचना के आधार पर छापामारी दल का गठन कर सूचना के अनुसार छापामारी किया गया जहां पुलिस को देखकर भाग रहे कुल 07 सात अपराधियों को खदेर कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में अभियुक्तों के पास से हथियार एवं गोली, कांड संख्या- 89/24 में धमकी दिया जानेवाला मोबाईल सीम सहित एवं ईट भटठा में काम कर रहे मजदूरों से लूटा गया दो मोबाईल को बरामद किया गया है।
बरामद अग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ डकैती की योजना बनाने, अपने टीपीसी सगठन का विस्तार करने के आरोप में लातेहार थाना कांड संख्या 106/24 दिनांक- 23.06.24 घारा- 399/402 भा०द०वि०, 25 (1-बी) (ए)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी.एल.ए एक्ट के अर्न्तगत उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी सिक्स राउंड रिवाल्वर, दो जिंदा गोली, एक लोडेड देसी कट्टा और .315 बोर की चार गोली समेत मोबाइल, पांच हजार रुपये नगद, टीपीसी का तीन पर्चा व तीन बाइक बरामद की गयी है.गिरफ्तार आरोपियों में दीपक उरांव (22) इचाबार, इस्लाम अंसारी (21) लेधपा (बेंदी), रूपेश कुमार (22) जामुनटोला पोचरा, सुजीत कुमार उर्फ सुजू ठाकुरपाड़ा नावागढ़, रितेश कुमार रवि (22) नावागढ़ ( सभी लातेहार) के अलावा संजय भुईयां (22) दिपका टोली, बालुमाथ और अजय सिंह (27)नगड़ी, पांकी का नाम शामिल है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हथियार व गोली के साथ डकैती की योजना बनाते और टीपीसी संगठन का विस्तार करने के आरोप में लातेहार थाना में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
वहीं छापामारी टीम में पुअनि रंजन कुमार पासवान, धर्मवीर सिंह, सअनि कुबेर प्रसाद देव, रविंद महली, उमापद महतो के अलावा तकनीकि शाखा के कर्मी व पुलिस के जवान शामिल थे।