सतबरवा प्रखंड से दिनेश यादव का रिपोर्ट,
Palamu:- पलामू जिले के हरेक प्रखंडों से डीलर के प्रति आक्रोश देखा जा रहा हैं। बुधवार को सतबरवा प्रखंड के बारी पंचायत के रजदेरवा ग्राम के ग्रामीणों ने डीलर के विरुद्ध जमकर बवाल किया।
मामला क्या था आइए जानें…?
लाभुकों का कहना था कि लक्ष्मी महिला समूह डीलर के द्वारा कभी भी राशन समय पर नहीं दिया जाता है.और हमेशा पर यूनिट 3.500 किलो के हिसाब से दिया जाता है जिस्मे की इसी को लेकर बात की जाती है तो डीलरों के द्वारा अभद्र व्यवहार गाली गलौज का प्रयोग किया जाता है।
कार्ड धारीयो को कहना है कि सबके मिली भगत से इस प्रकार का सारा काम होता है जो कि पहले भी इसके प्रति हम लोग कार्रवाई के लिए मांग कर चुके हैं लेकिन इन सभी को अनदेखा करते हुए आज तक किसी प्रकार की कोई संतुष्ट जनक कार्रवाई नहीं हुई।
क्या कहता हैं डीलर.
इस संबंध में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली द्वारा कही गई की हम लोग अच्छे से राशन दे रहे थे लेकिन कुछ लोगों को बहकावे में आकर इस प्रकार से हमारे साथ किए हैं और अंदर घुसकर मसीन को तोड़फोड़ भी किए हैं । बात रहा कम राशन देने की इसी से आगे साहेब को भी देना पड़ता है हम लोग तो कम राशन देंगे ही।
- जहां जो करना है कर लीजिए जेल जाएंगे लेकिन कम राशन देंगे।
- मौके पर सविता देवी, नागबंसी, कुंवरनंदनी देवी, प्रमिला देवी,सोरजी देवी,सुषमा देवी, सुनैना देवी, कुशुम देवी,किरण देवी,तारा देवी,शांति देवी,जननी कुंवर,सुनीता देवी,विजय उरांव इत्यादि kकार्ड धारी उपस्थित थे।