Read Time:1 Minute, 14 Second
गोमिया:स्वांग हवाई अड्डा परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य परिसर को साफ-सुथरा रखना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। अभियान के दौरान हवाई अड्डा क्षेत्र में जमा कचरे की सफाई की गई और आसपास के हिस्सों को व्यवस्थित किया गया।
स्वच्छता अभियान में मंटू यादव, लखन यादव, आमोद प्रजापति, वरुण प्रजापति, मन्नू यादव, विकास नायक, ईश्वर यादव, राहुल यादव सहित डीएवी शिक्षक विजय कुमार राय एवं पी.के. स्वई ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
सभी ने श्रमदान कर स्वांग हवाई अड्डा परिसर को स्वच्छ बनाने में सहयोग किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नियमित सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया तथा आम लोगों से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की।